Kia ने Seltos SUV की 292 यूनिट्स को किया रिकॉल, कर्टेन एयरबैग में आई दिक्कत

punjabkesari.in Friday, May 24, 2024 - 09:38 AM (IST)

ऑटो डेस्क. Kia ने ऑस्ट्रेलिया में Seltos SUV की 292 यूनिट्स को रिकॉल किया है। कंपनी ने कर्टेन एयरबैग में समस्या के कारण इन गाड़ियों को वापिस बुलाया है। रिकॉल की गई Kia Seltos का निर्माण 2023 में किया गया था और ये फेसलिफ्टेड मॉडल हैं।

PunjabKesari
Kia ने एक बयान में कहा- Seltos की प्रभावित यूनिट्स में साइड कर्टेन एयरबैग दुर्घटना के बिना ही खुल सकते हैं। इस समस्या को एक मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है, जो चालक का ध्यान भटका सकता है। इसके अलावा चोट लगने और बड़े सड़क दुर्घटना का भी खतरा है।

PunjabKesari
Kia ने आगे कहा- प्रभावित वाहनों के मालिकों को तुरंत अपने पसंदीदा किआ डीलरशिप से संपर्क करना चाहिए और कर्टेन एयरबैग की जांच और उसे मुफ्त में बदलने के लिए अपॉइंटमेंट शेड्यूल करना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News