जब मैं 8 साल की थी तब मेरे पिता ने किया था मेरा यौन उत्पीड़न, खुशबू सुंदर ने किया चौंकाने वाला खुलासा
punjabkesari.in Tuesday, Mar 07, 2023 - 09:54 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अभिनेत्री एवं राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य खुशबू सुंदर ने कहा कि जब वह 8 साल की थीं, तब उनके पिता ने उनका यौन उत्पीड़न किया था और यह उनके लिए सबसे मुश्किल परिस्थिति थी। खुशबू ने हाल में जयपुर में मोजो स्टोरी द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘वी द विमन’ (we the women) में कहा कि जब वह 15 साल की थीं, तब उन्होंने अपने पिता के खिलाफ बगावत करना शुरू कर दिया। इसके बाद, उनके पिता ने परिवार को बेसहारा छोड़ दिया।
मेरी मां का दाम्पत्य जीवन सर्वाधिक उत्पीड़न वाला रहा, एक व्यक्ति जो अपनी पत्नी, बच्चों को पीटता था, उसने अपनी इकलौती बेटी का यौन उत्पीड़न किया। उसका यह सोचना था कि एक पुरुष होने के नाते ऐसा करना उसका अधिकार है और जब मेरा उत्पीड़न शुरू हुआ, तब मैं महज 8 साल की थी और मैं 15 साल की होने पर उनके खिलाफ बोलने का साहस जुटा पाई।
तमिल सिनेमा पर 1990 के दशक में राज करने वाली खुशबू बाद में राजनीति में आ गईं। उन्होंने दक्षिण भारतीय सिनेमा के रजनीकांत और कमल हासन जैसे शीर्ष अभिनेताओं के साथ काम किया था। वह कांग्रेस छोड़ने के बाद 2020 में भाजपा में शामिल हो गईं।