दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र से पहली बार आयोजित हुई खीर सेरेमनी
punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 01:03 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बजट सत्र शुरू होने से पहले सोमवार को दिल्ली विधानसभा परिसर में पहली बार खीर सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसमें वित्त मंत्री एवं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ,उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी और विधायक शामिल हुए। दिल्ली सरकार की इस खीर सेरेमनी, डॉक्टर, शिक्षक, वकील से लेकर ऑटो चालक तक को बुलाया था। इस मौके पर श्रीमती गुप्ता ने समाज के सभी वर्ग के लोगों को खीर खिलायी। श्रीमती गुप्ता ने इस अवसर पर बजट बनाने में सहयोग करने के लिए समाज के सभी वर्ग के लोगों का धन्यवाद किया और कहा, आज का मौका ठीक उसी तरह से है, जैसे 14 साल का वनवास समाप्त करके भगवान राम अयोध्या लौटे थे। सत्ताइस साल बाद भारतीय जनता पार्टी मंगलवार को विधानसभा में बजट पेश करने जा रही है।
इससे पहले नयी पहल के तहत भगवान श्री राम को खीर का भोग लगाया गया है। इस खीर की मिठास की तरह ही हमारी सरकार का बजट दिल्ली की विकास को नयी दिशा देने वाला होगा। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार 27 साल बाद मंगलवार को बजट पेश करेगी। इससे पहले समाज के सभी वर्गो के लिए ‘खीर सेरेमनी' का आयोजन किया गया। जनता को बजट से यमुना सफाई, रोज़गार, प्रदूषण नियंत्रण और पाकिर्ंग समस्या के समाधान जैसी उम्मीदें हैं।