कश्मीर में खीर भवानी मेले की धूम, देश-विदेश से श्रद्धालु पहुुंचे मन्दिर

Wednesday, Jun 08, 2022 - 05:22 PM (IST)

श्रीनगर: कश्मीरी पंडितों का खास पर्व खीर भवानी मेला कश्मीर में बुधवार को आयोजित किया गया। गांदरबल के तुलमुला गांव में माता राघेन्या के मन्दिर परिसर में खीर भवानी मेले का आयोजन किया गया। मेले में देश-विदेश से श्रद्धालु मां का आर्शिवाद प्राप्त करने कश्मीर पहुुंचे।


ज्येष्ठ अष्टमी को आयोजित होने वाला खीर भवानी मेला कश्मीरी पंडितों में काफी अहमद माना जाता है। खीर भवानी पसिर में जल कंुड में देवी का मन्दिर है और यह परिसर धर्माथ ट्रस्ट के पास है।


अनूठी है आस्था
इस मन्दिर परिसर को लेकर लोगों के बीच काफी आस्था है। मान्यता है कि अगर कुंड का जल रंग बदल ले तो जरूर कोई विपदा आने वाली होती है। कश्मीरी इस बात पर काफी विश्वास रखते हैं।


टूरिस्ट भी पहुंचे गांदरबल
खीर भवानी मन्दिर में कश्मीर आए कई पर्यटक भी मां के दर्शन करने पहुंचे। महाराष्ट्र से आए कुछ टूरिस्टों ने बताया  िकवे पहली बार खीर भवानी मेला देखने आए हैं और उन्हें यहां काफी अच्छा लग रहा है। भाजपा के महासचिव आशोक कौल ने भी मां के मन्दिर जाकर मात्था टेका।  

Monika Jamwal

Advertising