दिल्ली में नॉर्थ-ईस्ट की महिला से बदसलूकी, गोल्फ क्लब से निकाला बाहर

Tuesday, Jun 27, 2017 - 01:55 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली गोल्फ क्लब द्वारा मेघालय की एक बुजुर्ग महिला से दुर्व्यवहार करने का मामला सामने अाया है। जानकारी के मुताबिक, रविवार को मेघालय की एक महिला तैलिन लिंगदोह दिल्ली गोल्फ क्लब में डिनर करने गई थीं, जहां उन्होंने अपनी पारंपरिक ड्रेस जैनसेम पहनी थी। डिनर करने के दाैरान एक शख्स वहां आया और उनसे डाइनिंग हॉल से बाहर निकलने काे कहा। उस शख्स ने बड़े ही कठाेर लहजे में उनसे कहा कि ये जगह नौकरानियों के लिए नहीं है।


इस वाक्ये पर तैलिन लिंगदोह ने कहा कि वह शख्स काफी कठोर था। मुझे शर्म महसूस हुई और गुस्सा भी आया। तैलिन लिंगदोह असम सरकार के स्वास्थ्य सलाहकार की गवर्नेस हैं। ‌वह दिल्ली गोल्फ क्लब के एक सदस्य के न्यौते पर वहां गई थी। उन्होंने बताया कि वो अपनी जिंदगी में लंदन, अबू धाबी और दुबई जैसे देशों के बड़े से बड़े रेस्त्रां में जा चुकी हैं। लेकिन रविवार से पहले किसी ने उनसे इस तरह का व्यवहार नहीं किया। वहीं, मामले में दिल्ली गोल्फ क्लब ने माफी मांगी है। क्लब की तरफ से आए बयान में कहा गया है कि इस मामले को बेहतर तरीके से संभाला जा सकता था। मेहमान को बाहर निकलने के लिए नहीं कहा जाना चाहिए था। क्लब ने कहा कि इस संबंध में स्टाफ से जवाब मांगा गया है और कार्रवाई भी प्रक्रिया में है।
 


 

 

 

 

Advertising