खड़गे ने एग्जिट पोल को बताया फर्जी और सुनोयोजित

Tuesday, May 21, 2019 - 06:37 PM (IST)

कलबुर्गीः वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एम मल्लिकार्जुन खड़गे ने संदेह जताया है कि समूचा एक्जिट पोल फर्जी और सुनियोजित है। खड़गे ने मंगलवार को यहां पार्टी कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि सभी विपक्षी दलों ने एक्जिट पोल आने के पश्चात इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की विश्वसनीयता पर संदेह व्यक्त किया है।

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने आशंका जतायी कि सत्तारूढ़ दल चुनावी लाभ के लिए ईवीएम का दुरुपयोग कर सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘ एक्जिट पोल भाजपा के पक्ष में है और इसके मुताबिक मोदी फिर आयेंगे , लेकिन हमारी रिपोटर् इससे भिन्न है। हम कर्नाटक में आठ से 10 सीटें जीतेंगे। अगर इसमें कुछ अंतर आता है तो यह ईवीएम का गोलमाल हो सकता है।''

खड़गे ने कहा, ‘‘ मोदी अपने भाषणों में हमेशा कहते रहे हैं कि कांग्रेस 40 से अधिक सीटें नहीं जीत सकेगी और अब एक्जिट पोल भी यही बता रहा है। हमें संदेह है कि यह पूर्वनियोजित है।''

 

Yaspal

Advertising