Telangana Elections 2023: खरगे, राहुल ने तेलंगाना वासियों से 'प्रजाला तेलंगाना' के लिए मतदान के लिए अपील की

punjabkesari.in Thursday, Nov 30, 2023 - 09:32 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को तेलंगाना के मतदाताओं से अपील की कि वे बड़ी संख्या में घरों से निकलें और 'प्रजाला तेलंगाना' (जनता का तेलंगाना) के लिए मतदान करें। तेलंगाना की सभी 119 विधानसभा सीट के लिए मतदान हो रहा है। मतगणना तीन दिसंबर को होगी। खरगे ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, "तेलंगाना के लोगों ने फैसला किया है कि वे वंचितों के लिए सुरक्षा कवच वाली एक पारदर्शी, लोगों के अनुकूल सरकार चुनेंगे।

PunjabKesari

पृथ्वी पर कोई भी ताकत उस विचार को नहीं रोक सकती जिसका समय आ गया है...आइए अब 'प्रजाला तेलंगाना' (जनता का तेलंगाना) सुनिश्चित करें!'' उन्होंने राज्य के लोगों का आह्वान किया कि यह समय बाहर आने और प्रजाला तेलंगाना के सपने को साकार करने के लिए बड़ी संख्या में मतदान करने का है। खरगे ने कहा, ‘‘यह तेलंगाना के लोगों के अनगिनत सपनों और आकांक्षाओं को साकार करने का समय है, जिसके लिए आपने वर्षों तक अपना खून-पसीना बहाया है....।"

PunjabKesari

उन्होंने कहा, "भारत में सबसे नए गठित राज्य तेलंगाना को आगे के लिए दूसरों को रास्ता दिखाना होगा।" राहुल गांधी ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, "आज 'प्रजाला' (जनता) दोराला (सामंती) को हरा देगी! तेलंगाना के भाइयों और बहनों, बाहर निकलें और बड़ी संख्या में मतदान करें! 'बंगारू' (स्वर्णिम) तेलंगाना बनाने के लिए वोट करें, कांग्रेस को वोट दें।" कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने कहा, "तेलंगाना की मेरी बहनों और भाइयों, मेरे सहोदरों…आपसे अपील है कि खूब सोच-समझकर, पूरे उत्साह और भरपूर ऊर्जा के साथ वोट दीजिये। वोट देना आपका अधिकार है और सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। " उन्होंने कहा, "वोट की शक्ति से प्रजाला तेलंगाना के सपने को पूरा करके दिखा दीजिये। अग्रिम बधाई। जय तेलंगाना, जय हिंद।" 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News