खान सर की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराए गए भर्ती... मुंह पर मास्क और हाथ में ड्रिप लगी फोटो आई सामने

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 07:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: बिहार के फेमस सेलिब्रिटी टीचर खान सर की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। डिहाइड्रेशन और बुखार के कारण उन्हें पटना के प्रभात मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी एक तस्वीर सामने आई है जिसमें उनके हाथ में ड्रिप लगी है और मुंह पर नूबलाइजर लगा हुआ है। यह तब हुआ जब खान सर 6 दिसंबर को बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के नियमों में बदलाव के खिलाफ छात्रों के साथ प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शन के बाद शनिवार को उनके ट्विटर हैंडल से एक फर्जी पोस्ट भी वायरल हुआ, जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

छात्रों के साथ कर रहे थे प्रदर्शन
6 दिसंबर को, खान सर बिहार की 70वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा के नियमों में बदलाव को लेकर छात्रों के साथ प्रदर्शन कर रहे थे। यह बदलाव आगामी 13 दिसंबर को होने वाली परीक्षा से जुड़ा था। इस प्रदर्शन में सैकड़ों छात्रों ने हिस्सा लिया और पटना के BPSC दफ्तर के बाहर उग्र नारेबाजी की। शुक्रवार को प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया था।

खान सर को हिरासत में लिया 
खान सर के प्रदर्शन के बाद एक और खबर सामने आई कि पुलिस ने उन्हें प्रदर्शन के बाद हिरासत में लिया था, लेकिन थाने के बाहर छात्रों के भारी विरोध और नारेबाजी के बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। इसके बाद 7 दिसंबर की सुबह खान सर के ट्विटर हैंडल खान ग्लोबल स्टडी से एक फेक पोस्ट वायरल हुआ, जिसे लेकर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। पटना पुलिस ने जानकारी दी कि खान सर की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

तबीयत में सुधार हो रहा
एसडीपीओ सचिवालय डॉ. अन्नू कुमार ने पुष्टि की कि खान सर को पुलिस ने हिरासत में नहीं लिया था और वे कुछ देर बाद पुलिस द्वारा छोड़ दिए गए थे। पुलिस ने बताया कि यह मामला सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैलाने का है, जो छात्रों को भटका सकता था। फिलहाल, खान सर की तबीयत में सुधार हो रहा है, और वे अस्पताल में भर्ती हैं। उनके समर्थन में छात्र लगातार आवाज़ उठा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News