ऑस्ट्रेलिया में खालिस्तान समर्थकों ने मंदिर के बाद अब भारतीय दूतावास को बनाया निशाना

Saturday, Feb 25, 2023 - 01:03 PM (IST)

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन शहर में भारत के मानद वाणिज्य दूतावास को खालिस्तान समर्थकों ने निशाना बनाया और कार्यालय पर खालिस्तान का झंडा लगा दिया। शुक्रवार को एक मीडिया रिपोर्ट में यह बात कही गई। यह घटना विदेश मंत्री एस जयशंकर द्वारा देश का दौरा किए जाने और ऑस्ट्रेलिया में भारतीय समुदाय को लक्षित करने वाली "कट्टरपंथी गतिविधियों" के खिलाफ सतर्कता की आवश्यकता पर जोर दिए जाने के कुछ दिन बाद हुई है।

 

‘द ऑस्ट्रेलिया टुडे' पोर्टल के अनुसार, ब्रिस्बेन के टारिंगा उपनगर में स्वान रोड स्थित भारत के मानद वाणिज्य दूतावास को 21 फरवरी की रात खालिस्तान समर्थकों द्वारा निशाना बनाया गया। रिपोर्ट में कहा गया कि ब्रिस्बेन में भारत की मानद वाणिज्य दूत अर्चना सिंह ने 22 फरवरी को कार्यालय में खालिस्तान का झंडा लगा देखा। सिंह ने द ऑस्ट्रेलिया टुडे से कहा, “पुलिस हमें सुरक्षित रखने के लिए क्षेत्र की निगरानी कर रही है। हमें पुलिस प्राधिकरण पर दृढ़ विश्वास है।” यह घटना ऐसे समय हुई जब खालिस्तान समर्थकों द्वारा ऑस्ट्रेलिया में तीन हिंदू मंदिरों में भी तोड़फोड़ की गई है।

Tanuja

Advertising