खडग़े ने फिर किया लोकपाल चयन समिति की बैठक का बहिष्कार

Monday, Aug 20, 2018 - 09:53 PM (IST)

नई दिल्ली: लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडग़े ने लोकपाल चयन समिति की बैठक का एक बार फिर बहिष्कार करते हुए कहा है कि वह ‘विशेष आमंत्रित सदस्य’ के तौर पर इसमें शामिल नहीं हो सकते। खडग़े ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखे पत्र में कहा, ‘मैं इस साल 28 फरवरी, 10 अप्रैल और 18 जुलाई को लिखे अपने पत्रों की ओर आपका ध्यान खींचना चाहता हूं। इन पत्रों को मैंने लोकपाल चयन समिति की बैठकों में विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर शामिल होने के लिए भेजे गए निमंत्रण पत्रों का जवाब दिया था।’

उन्होंने कहा, ‘मेरे पहले के पत्रों के बावजूद सरकार मुझे विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर बैठक में बुला रही है। ऐसा लगता है कि सरकार यह दिखाने के लिए ऐसा कर रही है कि विपक्ष लोकपाल अधिनियम के क्रियान्वयन में सहयोग नहीं कर रहा है।’ खडग़े ने कहा कि संसद की प्रवर समिति ने कहा था कि लोकपाल अधिनियम में संशोधन किया जाए ताकि सबसे बड़े विपक्षी दल का नेता बतौर सदस्य लोकपाल चयन समिति की बैठक में शामिल हो सके। इसके बावजूद अब तक इस अधिनियम में संशोधन नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि इन हालात में वह बैठक में शामिल नहीं हो सकते। 

shukdev

Advertising