ब्रांडेड टूथपेस्ट में केटामाइन भरा मिला, एक गिरफ्तार

Thursday, Sep 28, 2017 - 11:46 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के पहाडग़ंज इलाके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर पुलिस ने उससे एक किलोग्राम केटामाइन मादक पदार्थ जब्त किया जो ब्रांडेड टूथपेस्ट के ट्यूब में भरा हुआ था। मादक पदार्थ की कीमत 25 लाख रुपए है। 

पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सतेन्द्र कुमार यादव (36) को 21 सितम्बर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को पता चला कि अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ गिरोह का सदस्य यादव कूरियर के माध्यम से नशीला पदार्थ विदेश भेजने के लिए पहाडग़ंज आने वाला है।

क्या है केटामाइन
केटामाइन एक संवेदनहारी इंजेक्शन है। इसका प्रयोग ऑपरेशन से पहले मरीज अथवा जानवर को संवेदनहीन करने के लिए किया जाता है। हालांकि, भारत सहित विश्व के कई देशों में इस दवा पर प्रतिबंध है। डाक्टर की अनुशंसा पर ही इसका प्रयोग किया जा सकता है। स्पेन में इसके पाउडर का प्रयोग पार्टी ड्रग के तौर पर किया जाता है।


 

Advertising