सबरीमला विवाद: पुनर्विचार याचिकाओं पर SC अाज करेगा सुनवाई

Tuesday, Oct 23, 2018 - 10:28 AM (IST)

नई दिल्ली: केरल के सबरीमला मंदिर में हर आयु वर्ग की महिलाओं को प्रवेश की अनुमति देने वाले उसके फैसले के खिलाफ दायर पुनर्विचार याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। सबरीमला मंदिर में सुप्रीम कोर्ट की ओर से महिलाओं के प्रवेश को इजाजत दी गई है, जिस पर मंदिर के बोर्ड के अलावा कई संगठनों की ओर से कई पुनर्विचार याचिकाएं दाखिल की गई हैं।प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अगुआई वाली पीठ ने सोमवार को कहा था कि लंबित 19 पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई का फैसला मंगलवार को किया जाएगा। पुनर्विचार याचिकाओं में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई है।



इससे पहले सबरीमला मंदिर में खास उम्र वर्ग की महिलाओं को जाने से रोकने के लिए आंदोलनरत श्रद्धालुओं ने सोमवार को एक और महिला को भगवान अय्यप्पा के दर्शन के लिए जाने से रोक दिया गया था। पांच दिवसीय मासिक पूजा के अंतिम दिन आज कोझिकोड की बिन्दु ने सुबह ईरुमेली थाना पहुंच कर मंदिर जाने की अनुमति मांगी। उसके साथ दो पुरुष श्रद्धालु भी थे। उन्होंने पांबा आधार शिविर से मंदिर के लिए चढ़ाई शुरू की, लेकिन स्थानीय लोगों के विरोध के कारण उन्हें बैरंग लौटना पड़ा। पिछले चार दिनों के दौरान कई महिलाओं ने मंदिर जाने का प्रयास किया था, लेकिन विरोध के कारण वे असफल रहीं। 



बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी केरल के सबरीमला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन चल रहा है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि 10-50 साल की आयु के बीच की कोई महिला यहां प्रवेश नहीं करेगी। हम सबरीमला की रक्षा कर रहे हैं। 

Anil dev

Advertising