कोविड-19 से जुड़ी फर्जी खबरें फैलाने वाले लोगों को अब पकड़ेगी केरल पुलिस

Sunday, Apr 25, 2021 - 02:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केरल पुलिस ने कोविड-19 महामारी के संबंध में सोशल मीडिया पर झूठी खबरें फैलाने वालों का पता लगाने के लिए ‘साइबर गश्त' की शुरुआत की है, जिसके बाद अब केरल पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर नजर रखी जाएगी। पुलिस महानिदेशक लोकनाथ बेहरा ने कोरोना वायरस महामारी को लेकर ऑनलाइन मंचों के माध्यम से झूठ फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए कुछ लोग कोविड-19 को लेकर अप्रामाणिक और अवैज्ञानिक सामग्री का प्रचार कर रहे हैं।

पुलिस महानिदेशक ने कहा, ‘‘ सिर्फ फर्जी खबरें बनाना ही नहीं, बल्कि उन्हें साझा करना भी अपराध है।” बेहरा ने कहा कि इस तरह की कई घटनाएं संज्ञान में आई हैं, लिहाजा पुलिस मुख्यालय में ‘हाई-टेक' अपराध जांच प्रकोष्ठ और साइबर डोम को सोशल मीडिया पर सख्त साइबर गश्त करने का निर्देश दिया गया है ताकि वे उन लोगों को पकड़ सकें जो ऐसी झूठी खबरें और संदेश गढ़ रहे हैं और साझा कर रहे हैं।

केरल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 26,685 नए मामले सामने आए और संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1.98 लाख हो गई है। 

Hitesh

Advertising