केरल विमान हादसा: दुबई में भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर किए जारी

Saturday, Aug 08, 2020 - 11:54 AM (IST)

दुबईः शुक्रवार शाम को दुबई से केरल आ रहा एयर इंडिया का विमान कोझिकोड इंटरैनशल एयरपोर्ट (कारीपुर एयरपोर्ट) पर लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया। हादसे में अबतक 16 लोगों के मौत हो चुकी है। दुबई से कालीकट आ रहे एयर इंडिया एक्सप्रेस की इस उड़ान संख्या IX 1344 में क्रू मेंबर्स के साथ 190 यात्री सवार थे। जानकारी के अनुसार रनवे संख्या 10 पर उतरने के बाद बोइंग 737 विमान रनवे के अंत तक चलता रहा और घाटी में गिरकर दो हिस्सों में बंट गया। ये हैं चार आपातकालीन नंबर दुबई में भारतीय वाणिज्यिक दूतावास ने केरल में हुए प्लेन क्रैश को लेकर चार हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

इन नंबरों पर संपर्क कर इस विमान में सवार यात्रियों के परिजन अधिकृत जानकारी और अन्य सहायता पा सकते हैं। दुबई में भारत के महावाणिज्य दूत डॉ अमन पुरी ने कहा कि यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। जब भी इस हादसे से संबंधित कोई सूचना प्राप्त होगी तुरंत शेयर की जाएगी।  उन्होंने  कहा कि ये हैल्पलाईन नंबर लगातार काम कर रहे हैं औरभारतीय वाणिज्य दूतावास यात्रियों और उनके परिजनों की हर संभव सहायता के लिए उपलब्ध है।

 हेल्पलाइन नम्बर

  • +97156 5463903
  •  +971543090572
  • +971543090572
  • +971543090575

 

पुरी ने कहा कि हम इस दुखद घटना में घायल हुए लोगों के परिवार वालों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। हम संबंधित अधिकारियों से अधिक जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। हवाई अड्डे के अधिकारी इस त्रासदी में घायल हुए सभी लोगों को चिकित्सा सहायता प्रदान कर रहे हैं।  केरल में हुए प्लेन क्रैश को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। ने नंबर 24 घंटे काम करेंगे। जिसमें 1800 118 797, +91 11 23012113, +91 11 23014104, +91 11 23017905 और एक फैक्स नंबर +91 11 23018158 शामिल है।

Tanuja

Advertising