केरल: भारी बारिश के चलते कोच्चि एयरपोर्ट रविवार तक बंद, बाढ़ पर गृह मंत्रालय ने बुलाई बैठक

Friday, Aug 09, 2019 - 12:44 PM (IST)

कोच्चि: केरल के कोच्चि में शुक्रवार को भारी बारिश के बाद जगह-जगह पानी भर जाने की वजह से कोच्चि अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विमानन संचालन पर रविवार तक रोक लगा दी गई है। केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने ट्वीट कर कहा कि यात्रियों की जानकारी के लिए आपातकालीन नियंत्रण कक्ष की सहायता उपलब्ध करा दी गई है। इससे पहले गुरुवार देर रात को पानी भर जाने की वजह से हवाईअड्डे के संचालन को रोका गया था लेकिन हालात के जल्द नहीं सुधरने की वजह इस अवधि को बढ़ा कर रविवार तक कर दिया गया। वहीं राज्य में आज सभी स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं। राज्य में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है और इस पर गृह मंत्रालय ने अधिकारियों की बैठक बुलाई है।

वहीं केरल में वायनाड के पुटुमाला इलाके में गुरुवार शाम को आए भूस्खलन के चलते मलबे के नीचे दब जाने और पानी के तेज बहाव में बहा जाने से करीब 25 लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट्स के अनुसार भारी बारिश की वजह से कल्लाप्पादम मार्ग पूरी तरह से जलमग्न हो गया है जिसके कारण हजारों लोग दुर्गम परिस्थितियों में फंस गए है।

भूस्खलन इतना भीषण था कि उसमें एक चर्च तथा मंदिर भी बह गए। इसके अलावा अन्य नुकसान का अभी पता नहीं लग सका है। रात के अंधेरे तथा सड़कों के जलमग्न होने की वजह से मुसीबत में फंसे लोगों से संपकर् नहीं सका है जिसके वजह पुलिस और आग एवं आपदा कर्मियों को बचाव अभियान में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारी हालांकि लोगों के बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है।

केरल में 18,308 लोगों को राहत शिविरों में भेजा गया
केरल में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से शुक्रवार तक 5,090 परिवारों के करीब 18,308 लोगों कों राज्य के 266 राहत शिविरों में भेजा गया। सूत्रों ने बताया कि वायनाड जिलें में 2,812 परिवारों के करीब 9,951 लोगों को 105 राहत शिविरों में पहुंचाया गया है। वायनाड जिले में कई जगहों पर भारी बारिश की वजह से भूस्खलन भी हुए हैं। मलाप्पुरम जिले में 993 परिवारों के 4,106 लोगों को 26 राहत शिविरों में ले जाया गया है। एर्नाकुलम जिले में 41 राहत शिविर स्थापित किए गएहैं और उनमें 237 परिवारों के 812 लोगों को भेजा गया है। राज्य के कोझीकोड जिले में करीब 1,017 लोगों को 349 राहत शिविरों में शरण दी गई है। इडुक्की जिले में 799 लोगों को 232 राहत शिविरों और कन्नूर जिले में 807 लोगों को 200 राहत शिविरों में शरण दी गई है।

Seema Sharma

Advertising