केरल: राजनीतिक हिंसा में RSS कार्यकर्ता की हत्या

Tuesday, May 08, 2018 - 12:27 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केरल में राजनीतिक हिंसा की बढ़ती घटनाओं के बीच ‘ न्यू माहे ’ में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के एक कार्यकर्ता की कथित रूप से हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि पड़ोसी पल्लूर क्षेत्र में सीपीआई (एम) नेता पर हुए ‘ जानलेवा ’ हमले का बदला लेने के लिए आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या की गयी है। हमले में माकपा नेता की मौत हो गयी है।

पुलिस ने बताया कि आरएसएस कार्यकर्ता शेमाज ऑटो चलाता था। सोमवार रात ऑटो से बाहर खींचकर उसकी हत्या कर दी गयी। उन्होंने बताया कि कोझिकोड़ मेडिकल कॉलेज ले जाते वक्त रास्ते में उसकी मौत हो गयी।  न्यू माहे इलाका कन्नूर थाना क्षेत्र में आता है जबकि माहे इलाका संघ शासित प्रदेश पुडुचेरी का हिस्सा है।  

पुलिस के अनुसार माकपा के स्थानीय नेता बाबू पर कल रात हुए हमले के कुछ ही घंटों बाद शेमाज पर हमला हुआ। उनका कहना है कि दोनों हत्याएं राजनीतिक रंजिश का परिणाम है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं इस बीच भाजपा और सीपीआई (एम) दोनों ने माहे और कन्नूर जिलों में हत्याओं के खिलाफ हड़ताल की है। इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं।       
 

vasudha

Advertising