केरल सरकार 10 लाख परिवारों के लिए चलाएगी जलसाक्षरता अभियान

Wednesday, Jun 13, 2018 - 05:19 PM (IST)

तिरुवनंतपुरम : केरल सरकार छात्रों की मदद से 10 लाख परिवारों को जल संरक्षण की सीख देगी। केरल राज्य साक्षरता मिशन ने लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए जल साक्षरता अभियान शुरू किया है। इसके तहत लोगों को राज्य में झरने , तालाब , जलाशयों आदि के संरक्षण के बारे में बताया जाएगा।

मिशन के तहत राज्यव्यापी पहल के लिए कक्षा दसवीं और उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे 70,000 छात्रों को शामिल किया जाएगा। यह कदम ऐसे वक्त उठाया जा रहा है जब जल संकट और प्रदूषण चिंता का बड़ा कारण बन गया है। मिशन ने हाल में एक अध्ययन पूरा किया है। इसके जरिए पता चला कि 26.90 प्रतिशत जल स्रोत पूरी तरह प्रदूषित हो चुका है।       

Punjab Kesari

Advertising