केरल सरकार ने कोविड पाबंदियों में दी ढील, सिनेमाघरों, बार, होटलों को पूरी क्षमता से खोलने के आदेश जारी

Sunday, Feb 27, 2022 - 11:04 PM (IST)

नेशनल डेस्कः केरल में कोविड-19 के मामलों में कमी आने के कारण राज्य सरकार ने कुछ पाबंदियां हटा दी हैं और सिनेमाघरों को पूरी क्षमता के साथ काम करने की अनुमति दे दी है। राज्य सरकार ने रविवार को एक आदेश में बार, होटल, क्लब, रेस्तरां और भोजनालयों को भी पूरी क्षमता के साथ काम करने की अनुमति दी।

आदेश में कहा गया है कि सरकारी, अर्द्ध-सरकारी कार्यालय जरूरत पड़ने पर बैठकें या प्रशिक्षण प्रत्यक्ष तरीके से आयोजित कर सकते हैं। अस्पताल में भर्ती लोगों की संख्या के आधार पर जिला स्तर पर पाबंदियां भी हटा ली गई हैं।

सरकार ने राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को अस्पतालों में भर्ती लोगों की संख्या के आधार पर जिलों को तीन समूहों - ए, बी और सी में विभाजित करने के लिए अधिकृत किया था और इसके अनुसार पाबंदियां लगायी गई थीं। केरल में रविवार को कोविड-19 के 2524 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64,97,204 हो गई।

Yaspal

Advertising