केरल सरकार ने 16 जून तक के लिए बढ़ाया लॉकडाउन, आवश्यक सेवाओं को रहेगी छूट

Monday, Jun 07, 2021 - 08:24 PM (IST)

नेशनल डेस्कः देश में अनलॉक 2.0 की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। सोमवार को दिल्ली समेत कई राज्यों में पहले चरण की अनलॉक 2.0 के तहत नई गाइडलाइन जारी की हैं। इस बीच केरल सरकार ने राज्य में लागू लॉकडाउन को 16 जून तक बढ़ा दिया है। हालांकि सरकार ने लॉकडाउन में कुछ ढील दी है। जैसे- जरूरी वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगीं। रॉ मेटेरियल, इंडस्ट्रीज, कंस्ट्रक्शन मेटेरियल और बैंक अब पहले की तरह खुल सकेंगीं। 12-13 जून को राज्य में कंप्लीट लॉकडाउन रहेगा। 

बता दें कि सोमवार को केरल में 14 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं, जबकि 227 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 21 हजार से अधिक लोग ठीक हुए हैं। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से देश में दूसरी लहर कमजोर पड़ती नजर आ रही है। पिछले 24 घंटों में देश में 1 लाख नए मामले सामने आए हैं। ठीक होने वालों की संख्या पौने दो लाख के करीब रही। हालांकि सरकार के लिए मौत का आंकड़ा अभी चिंता का विषय बना हुआ है। 

Yaspal

Advertising