कोरोना का कहर: केरल में “राज्य आपदा” का ऐलान

Monday, Feb 03, 2020 - 10:08 PM (IST)

तिरुवनंतपुरम: केरल में तीसरे छात्र के घातक कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद सरकार ने इस बीमारी को “राज्य आपदा” घोषित कर दिया है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने पत्रकारों को बताया कि सरकार ने कोरोना वायरस को‘राज्य आपदा' घोषित कर दिया है ताकि इस महामारी को प्रभावी ढंग से नियंत्रित करने के लिए सभी ज़रूरी कदम उठाएं जाएं। इस बाबत निर्णय मुख्य सचिव टॉम जोस की अध्यक्षता वाली राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की शीर्ष समिति की बैठक में लिया गया।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस से प्रभावित चीन से दो हफ्ते पहले लौटे दो लोगों को कफ और सर्दी के लक्षण के कारण यहां के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती कराया गया है। यह जानकारी सोमवार को सरकारी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मी दोनों के घरों में विषाणु की नियमित जांच के लिए पहुंचे और उनमें लक्षण देखते ही उन्हें अस्पताल ले गए। उन्होंने कहा कि रोगियों से लिए गए नमूनों को अलाप्पुझा के राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान में भेजा गया है। भारत में अभी तक कोरोना वायरस के तीन मामले सामने आए हैं और तीनों केरल के हैं।

shukdev

Advertising