फॉरेस्ट अफसर ने दिखाई इंसानियत, बंदर के बच्चे को CPR दे बचाई जान
punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 04:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क : केरल के तिरुवनंतपुरम जिले में तैनात बीट फॉरेस्ट अफसर अरुण पीआर ने इंसानियत और संवेदनशीलता की मिसाल कायम की है। अरुण पीआर अपने ड्यूटी के दौरान पोन्मुडी इलाके के गोल्डन वैली चेक पोस्ट पर थे, जब उन्होंने देखा कि एक छोटा बंदर बिजली के तार से करंट लगने के कारण बेहोश होकर जमीन पर गिर गया।
अरुण ने तत्काल उस नन्हे बंदर को अपनी गोद में उठाया और उसकी जान बचाने के लिए सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) की प्रक्रिया शुरू कर दी। कुछ ही मिनटों में बंदर ने धीरे-धीरे सांस लेना शुरू किया और होश में आ गया। इस जीवनरक्षक प्रयास ने वहां मौजूद सभी लोगों के दिल को छू लिया।
बंदर को जंगल में छोड़ते समय उसकी मां भी वहां पहुंच गई, जिसने अपने बच्चे को कसकर गले लगाया और उसे लेकर पेड़ों की ओर चली गई। यह भावुक दृश्य वहां मौजूद लोगों की आंखें नम कर गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग अरुण की सूझबूझ, करुणा और मानवता की प्रशंसा कर रहे हैं। यह घटना न केवल एक जान बचाने की प्रेरणा है, बल्कि इंसान और जीव-जंतु के बीच गहरे संबंध और सहानुभूति को भी दर्शाती है।