केरल कांग्रेस (एम) के नेता जोस मणि ने दिया इस्तीफा, लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव

Saturday, Jan 09, 2021 - 06:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केरल कांग्रेस (एम) के नेता जोस के. मणि ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने विपक्षी यूडीएफ गठबंधन के समर्थन से इस सीट पर जीत हासिल की थी। अब इस बात के पुख्ता संकेत मिल रहे हैं कि वह एलडीएफ उम्मीदवार के तौर पर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं।

मणि ने शनिवार को कहा कि उन्होंने राज्यसभा के सभापति एम वैंकेया नायडू को शुक्रवार को अपना इस्तीफा भेज दिया है। केरल कांग्रेस के कद्दावर नेता तथा पूर्व मंत्री के एम मणि के पुत्र जोस ने पलक्कड़ में पत्रकारों से कहा कि उन्होंने राजनीतिक जीवन में नैतिकता कायम रखने के लिये इस्तीफा दिया है।

जोस के नेतृत्व वाले धड़े और वरिष्ठ नेताओं के बीच कलह के बाद पार्टी में फूट पड़ गई थी, जिसके बाद केरल कांग्रेस (एम) ने माकपा नीत एलडीएफ से हाथ मिला लिया था। जोस से जब यह पूछा गया कि क्या वह आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने का कहा कि अभी उसमें कुछ महीनों का समय है और एलडीएफ तथा पार्टी के साथ चर्चा के बाद ही इस पर फैसला लिया जाएगा। 

 

rajesh kumar

Advertising