केरल के CM विजयन बोले- CAA कानून हमारे राज्य में लागू नहीं होगा

punjabkesari.in Sunday, Feb 14, 2021 - 05:25 AM (IST)

नई दिल्लीः केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने कहा है कि नागरिकता कानून (सीएए) को उनकी सरकार राज्य में लागू नहीं करेगी। शनिवार को उन्होंने कहा कि हमने पहले भी इस पर अपना रुख साफ कर दिया था और एक बार फिर कह रहे हैं कि सीएए केरल में लागू नहीं होगा। अमित शाह के पश्चिम बंगाल में सीएए को लेकर दिए बयान के बाद केरल के सीएम का ये बयान आया है। 

केरल सीएम ने शनिवार को कहा, कुछ लोगों ने नागरिकता कानून के बारे में बात करना शुरू कर दिया है। केंद्रीय गृहमंत्री कह रहे हैं कि टीकाकरण खत्म होने के बाद सीएए को जमीन पर उतारने का काम शुरू किया जाएगा। हम पहले ही साफ कर चुके हैं कि केरल में सीएए लागू नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार का इस पर स्पष्ट रुख है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News