केरल के सीएम का आरोप- बच्चों को हत्या की ट्रेनिंग दे रहा RSS

Wednesday, Apr 26, 2017 - 05:00 PM (IST)

नई दिल्ली: केरल के मुख्यमंत्री पी विजयन ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर हमला बोलते हुए कहा कि संघ अपनी विचारधारा के मुताबिक बच्चों को हिंसक बनाने पर तुली हुई है। विधानसभा में उन्होंने कहा कि आरएसएस बच्चों को हिंसा का पाठ पढ़ा कर उन्हें हत्या करने की ट्रेनिंग दे रही है। मुख्यमंत्री ने आरएसएस पर हिंसा के सहारे समाज में साम्प्रदायिक तवान फैलाने का भी आरोप लगाया। विधायक जॉन फर्नांडीज के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री पी विजयन ने कहा कि यहां तक कि विद्यार्थियों और बच्चों को बी आरएसएस हत्या करने की ट्रेनिंग दे रहा है।

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि हाल ही में कसारगोडे में मदरसे के मौलवी की हत्या और थालसिरी जगन्नाथ मंदिर में फैली हिंसा आरएसएस की सोची-समझी साजिश का नतीजा है। जिसके जरिए संघ समाज में साम्प्रदायिक जहर घोलना चाहती है। उन्होंने कहा कि एक अनजान शख्स मस्जिद में घुसकर मौसवी की गला काटकर हत्या कर देता है। जांच रिपोर्ट के मुताबिक इस मौलवी की हत्या समाज के 2 समुदायों में तनाव का नतीजा है।

Advertising