केरल के पूर्व सीएम ने किया ट्रेन के स्‍लीपर क्‍लास में सफर, बोले-VIP ट्रीटमेंट पंसद नहीं

Wednesday, Oct 12, 2016 - 11:57 AM (IST)

तिरुअनंतपुरम: केरल के पूर्व मुख्‍यमंत्री ओमान चांडी ने सोमवार को राजधानी तिरुअनंतपुरम तक 160 किमी तक की यात्रा ट्रेन के स्‍लीपर क्‍लास में की। चांडी की स्‍लीपर क्‍लास में आराम करते की फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो गई है और इस पर काफी चार्चा हो रही है। वहीं ट्रेन में सफर करने पर चांडी ने कहा कि वे ट्रेन के स्‍लीपर क्‍लास में सफर करना पसंद करते हैं क्‍योंकि विशेष रूप से लंबी दूरी की यात्रा में इस क्‍लास में ज्‍यादा भीड़-भाड़ नहीं होती। वहीं यात्रा के बहाने वे लोगों से घुल-मिल भी लेते हैं।

चांडी ने कहा कि वे वीआईपी ट्रीटमेंट में यकीन नहीं करते हैं। उल्‍लेखनीय है कि मई में हुए विधानसभा चुनाव में ओमान चांडी के नेतृत्‍व वाली कांग्रेस सरकार की हार हुई थी और सत्‍ता में वामदलों के गठबंधन की वापसी हुई थी। उसके कुछ हफ्तों बाद ही उनको कोल्‍लम से तिरुअनंतपुरम तक का 70 किमी सफर बस से तय करते देखा गया था। ऐसा इसलिए हुआ क्‍योंकि उनको ट्रेन का टिकट नहीं मिला था और राजधानी में एक महत्‍वपूर्ण सियासी बैठक में आवश्‍यक रूप से हिस्‍सा लेना चाहते थे।

Advertising