केरलः दो घंटे तक हवा में अटकी रही सांसें, पुलिस ने ऐसे बचाई टूरिस्ट की जान

Tuesday, Mar 07, 2023 - 09:44 PM (IST)

नेशनल डेस्कः केरल के वर्कला समुद्र तट पर रोमांचकारी पर्यटन मंगलवार दोपहर को तमिलनाडु की एक पर्यटक के लिए तब दु:खद अनुभव बन गया, जब वह और उसका पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षक 50 मीटर से अधिक ऊंचे एक पोल पर फंस गए और करीब दो घंटे तक लटके रहने के बाद उन्हें बचाया जा सका। पुलिस ने बताया कि अग्निशमन विभाग के पास उन्हें बचाने के लिए उतनी ऊंची सीढ़ी नहीं थी।

ऐसे में दोनों को बचाने के लिए खंभे को नीचे झुकाने की योजना बनाई गई और एहतियाती उपाय के रूप में खंभे के नीचे गद्दे और जाल बिछाए गए। पुलिस ने बताया कि बाद में 28 वर्षीय महिला तथा पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षक को बचा लिया गया। उन्होंने बताया कि दोनों को वर्कला के तालुक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वे सुरक्षित हैं। पुलिस ने बताया कि पैराग्लाइडिंग प्रशिक्षक वर्कला का है और महिला तमिलनाडु के कोयम्बटूर की रहने वाली है।

 

Yaspal

Advertising