केरल में आज से लगेगा 9 दिनों का लॉकडाउन, जानें किन चीजों की मिली इजाजत और कहां रहेगी पाबंदी

Saturday, May 08, 2021 - 12:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कोरोना वायरस के प्रसार रोकने के लिए केरल सरकार ने राज्य में 9 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा कर दी है जोकि आज यानी 8 मई से शुरू होकर 16 मई तक चलेगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री पी विजयन की अध्यक्षता में हुई बैठक में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। सरकारी आदेश के मुताबिक केरल में आज से सभी सिनेमा हाल, मल्टीप्लेक्स, थिएटर, धार्मिक स्थल, बाजार, जिम, मनोरंजन क्लब, बार, ऑडिटोरियम, निजी और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। सिर्फ आवश्यक वस्तुओं के लिए आवाजाही पर रोक नहीं लगी है। राशन दुकान, सब्जी दुकान, समेत जरूरी वस्तुओं की दुकानें शाम 7:30 बजे तक खुली रहेंगी, वहीं बैंक, बीमा कंपनियां, प्लेन, बस या ट्रेन की आवाजाही भी जारी रहेगी।

जानें क्या खुला रहेगा

  • अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं चिकित्सा प्रतिष्ठान खुले रहेंगे।
  • पेट्रोल पंप, बंदरगाह, स्वास्थ्य सेवा, सैन्य विभाग, रेलवे, हवाई अड्डे, पुलिस समेत आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी।
  • राशन दुकान, फल और सब्जियां, डेयरी उत्पाद, मांस और मछली, पशु चारा, पोल्ट्री दुकान खोलने के लिए अनुमति लेनी पड़ेगी।
  • वास्तविक प्रमाण के आधार पर निजी वाहन या टैक्सी का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
  • बैंक आम लोगों के लिए 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुले रहेंगे।
  • मेट्रो को छोड़कर रेल और हवाई सेवाएं चालू रहेंगी।
  • हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशनों के लिए निजी वाहन से जाने के लिए टिकट दिखाना अनिवार्य होगा।
  • अस्पताल से मरीज को ले जाने और लाने के लिए निजी वाहन का उपयोग किया जा सकता है।

इन पर रहेगी पाबंदियां

  • सभी सरकारी कार्यालय और सार्वजनिक निगम बंद रहेंगे।
  • रोडवेज और जलमार्ग परिवहन सेवाएं बंद कर दी गई हैं।
  • धार्मिक स्थलों को अगले आदेश तक बंद रखा जाएगा।
  • निजी और सरकारी कंपनियां भी बंद रहेंगी।
  • विवाह समारोह में 20 से ज्यादा लोगों को हिस्सा नहीं लेना है।
  • सभी शैक्षणिक, प्रशिक्षण, अनुसंधान, कोचिंग संस्थान आदि बंद रहेंगे।
  • सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक और धार्मिक समारोहों पर रोक रहेगी।
  • अंतिम संस्कार में सिर्फ 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति होगी। 

Hitesh

Advertising