केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने आयकर विभाग से लिया रिटायरमेंट

Tuesday, Jul 12, 2016 - 10:44 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने आयकर विभाग से स्वेच्छिक सेवानिवृति ले ली है। सुनीता केजरीवाल द्वारा सेंटर बोर्ड फोर डायरेक्ट टेक्सेस यानि सीबीडीटी को स्वेच्छिक सेवानिवृति के  लिए दी गई अर्जी को विभाग ने मंजूर कर लिया है और सुनीता केजरीवाल 15 जुलाई को सेवामुक्त हो जाएंगी।

इस बारे में विभाग ने ऑर्डर भी जारी कर दिया है यह ऑर्डर आईआरएस अफसरों की वेबसाइट पर भी  पोस्ट कर दिया गया है। सेवानिवृति की शर्तों के मुताबिक सुनीता केजरीवाल को किसी भी कर्मिसियल सेवा के लिए सरकार की मंजूरी लेनी होगी। यह शर्त एक साल तक लागू होगी।

 

Advertising