केजरीवाल का ट्वीट- 'ममता दी लड़ाई को जारी रखो, पूरा देश आपके साथ है'

Friday, Dec 02, 2016 - 02:30 PM (IST)

नई दिल्ली : 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी के ऐलान के बाद से विपक्ष का संसद से लेकर सड़क तक हमला जारी है। इस कड़ी में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुद्दे पर फिर अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। आम आदमी पार्टी  सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि पश्चिम बंगाल को इसलिए निशाने पर लिया जा रहा है, क्योंकि वहां मुख्यमंत्री ने बहादुरी से नोटबंदी की खिलाफत की है।

उन्होंने लिखा कि वह लगातार बहादुरी से नोटबंदी के खिलाफ बोलती रही हैं। ट्वीट में लिखा कि ममता दी, लड़ाई को आगे भी जारी रखो, पूरा देश आपके साथ है। नोटबंदी के बाद मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी अब राज्य के विभिन्न टोल प्लाजा पर सेना की तैनाती को लेकर केंद्र के खिलाफ मुखर हुई हैं। उन्होंने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे राजनीतिक साजिश करार दिया और कहा कि जब तक सेना नहीं हटेगी, तब तक वे भी राज्य सचिवालय से नही हटेंगी।

Advertising