केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से कहा, डेंगू और चिकुनगुनिया के खिलाफ युद्ध छेड़ें

Wednesday, Oct 04, 2017 - 11:13 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्लवासियों से कहा कि वे डेंगू और चिकुनगुनिया को रोकने के लिए अपने घरों में मच्छरों के लारवा पैदा होने की स्थिति पर नजर रखने के मकसद से रोजाना 10 मिनट का समय सर्मिपत करें।  

 

मुख्यमंत्री एक गैर सरकारी संगठन की ओर से आयोजित ‘परफेक्ट हेल्थ मेला’ के उद्घाटन के मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और उप मुख्यमंत्री ने बहुत अध्ययन किया और हमनें यह पाया कि अगर लोग अपने घरों में मच्छर के लारवा पैदा होने की स्थिति पर नजर रखने के लिए रोजाना सुबह में 10 मिनट का समय निकालें तो डेंगू और चिकुनगुनिया को रोका जा सकता है।’’  केजरीवाल ने कहा, ‘‘उपचार से बेहतर रोकथाम होता है। ऐसे में दिल्ली के लोगों को यह संकल्प लेना चाहिए कि वे मच्छर से पैदा होने वाली बीमारियों के खिलाफ युद्ध छेड़ेंगे।’’ 

Advertising