केजरीवाल ने भाजपा पर साधा निशाना, दिल्ली में जाति-धर्म पर नहीं, काम के आधार पर होगा चुनाव

Friday, Jan 24, 2020 - 07:36 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान आप सरकार द्वारा पिछले पांच वर्षों में किए गए काम के आधार पर होगा न कि जाति या धर्म के आधार पर। रोहिणी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि वह गृह मंत्री अमित शाह को अपने भाषण में अनधिकृत कॉलोनियों, शिक्षा और स्वास्थ्य के बारे में बोलते हुए सुनकर बहुत खुश हैं क्योंकि यह दर्शाता है कि आप सरकार ने देश में राजनीतिक विमर्श की दिशा बदल दी है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह दर्शाता है कि देश के बाकी हिस्सों में भाजपा जाति और धर्म के आधार पर वोट मांगती है, लेकिन दिल्ली में उन्हें स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे विकास संबंधी कार्यों के आधार पर वोट मांगने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।'' दिल्ली विधानसभा चुनाव के तहत मतदान आठ फरवरी को होगा और मतों की गिनती का काम 11 फरवरी को होगा।

Yaspal

Advertising