24 साल की उम्र में युवक ने मोदी को दिया था वोट, न हुई शादी न मिली नौकरी: केजरीवाल

Monday, Mar 18, 2019 - 03:35 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक 24 साल के युवक की कहानी शेयर की है। केजरीवाल ने ट्वीट किया 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान 24 वर्षीय एक युवक ने मोदी जी पक्ष में वोट डाला था। आज वो युवक 29 साल का हो गया है। उसे अभी तक न तो नौकरी मिली है और न ही उसकी शादी हुई है। केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी ने 2014 में वादा किया था कि रोजगार पैदा करेंगे और युवाओं को नौकरियां देंगे। मोदी जी के वादे के झांसे में आकर 24 साल के युवक ने उनको वोट दिया, अब उसकी उम्र 29 की हो गई है लेकिन वह अब तक बेरोजगार है और इसी कारण उसकी शादी भी नहीं हो पा रही है।

केजरीवाल ने कहा कि मेरी युवक को यही सीख है कि अगर वह फिर से पीएम मोदी को वोट देगा तो अगली बार तक 34 का हो जाएगा और तब तक बहुत देर हो जाएगी इसलिए इस बार दोबारा गलती मत करना। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही नेता एक-दूसरे पर हमलावर हो गए हैं। केजरीवाल केजरीवाल कांग्रेस के साथ दिल्ली में गठबंधन करना चाहते थे लेकिन शीला दीक्षित इसके लिए तैयार नहीं हुईं और दिल्ली सीएम के अरमानों पर पानी फिर गया। कांग्रेस के गठबंधन से इंकार करने पर केजरीवाल ने राहुल को च्ताया था कि उनके कई उम्मीदवारों की जमानत जब्त होने वाली है।

 

Seema Sharma

Advertising