केजरीवाल का ऐलान- दिल्लीवासियों को जल्द मिलेगा साफ पानी, 24 घंटे होगी आपूर्ति

Tuesday, Aug 13, 2019 - 11:36 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली जल बोर्ड यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है कि शहर में नलों से आने वाला पानी पीने योग्य हो। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि नाले के पानी को शुद्ध करने के लिए रिवर्स ऑस्मोसिस प्यूरीफायर की जरूरत न पड़े। 

मुख्यमंत्री जल बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि बोर्ड अब यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहा है कि दिल्ली के लोगों को 24 घंटे पानी की आपूर्ति हो। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि हमारे प्रयास सफल हो रहे हैं। 

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड यह सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है कि आपके नल में जो पानी आता है वह पीने योग्य हो और इसे शुद्ध करने के लिए आपको आरओ की आवश्यकता न पड़े, जैसा कि विकसित देशों में होता है। 

vasudha

Advertising