केजरीवाल का PM पर हमला, मोदी ने किसानों की पीठ में छुरा घोंपा

Sunday, Jun 18, 2017 - 09:47 AM (IST)

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप)के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कृषि उपज का पर्याप्त मूल्य दिलाने में केन्द्र सरकार की नाकामी के लिए स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू नहीं करने को अहम वजह बताते हुए केन्द्र सरकार से किसानों की समस्या के समाधान पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। केजरीवाल ने आज आप के किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की तर्ज पर भाजपा की अगुवाई वाली केन्द्र सरकार ने भी स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू नहीं कर किसानों की पीठ में छुरा घोंपा है।

किसानों को दिया वादाखिलाफी का सबूत 
उन्होंने कर्ज माफी को नाकाफी बताते हुए किसानों को कर्ज से मुक्ति दिलाने वाली कृषि नीति बनाने की जरूरत पर बल दिया। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार ने कांग्रेस से दो कदम आगे जाकर उच्चतम न्यायालय में हलफनामा दायर कर स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू नहीं कर किसानों से अपनी वादाखिलाफी का सबूत भी दे दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछले साल फसल खराब मौसम के कारण बर्बाद होने पर आप सरकार ने किसानों को 50 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा दिया था। अगर दिल्ली सरकार यह पहल कर सकती है तो अन्य सरकारें क्यों नहीं कर सकती। 

Advertising