अनशन पर बैठे AAP नेताओं के बीच पहुंचे केजरीवाल, बोले-किसान और जवान संकट में तो देश कैसे खुशहाल

Monday, Dec 14, 2020 - 04:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी सोमवार को किसानों के समर्थन में एक दिन का अनशन किया। केजरीवाल शाम को पार्टी कार्यालय में किसानों के समर्थन में अनशन कर रहे पार्टी विधायकों और नेताओं के बीच पहुंचे और कहा कि किसी भी देश की नींव किसान और जवान होते हैं, अगर देश के किसान और जवान संकट में हो तो देश कैसे खुशहाल हो सकता हैं? केजरीवाल ने कहा कि आज पूरे देश में आम आदमी पार्टी (AAP) ने किसानों के समर्थन में उनके साथ उपवास किया। केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, सत्येंद्र जैन, आतिशी और राघव चड्डा समेत आप के कई मंत्री और विधायकों के साथ पार्टी कार्यालय में धरने में शामिल हुए।

 

इससे पहले केजरीवाल ने ट्वीट किया कि उपवास पवित्र होता है। आप जहां हैं, वहीं हमारे किसान भाइयों के लिए उपवास कीजिए। प्रभु से उनके संघर्ष की सफलता की प्रार्थना कीजिए। अंत में किसानों की अवश्य जीत होगी।'' दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी कहा कि वह भी पार्टी कार्यालय में पार्टी के अन्य सदस्यों के साथ एक दिन का अनशन करेंगे। सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘‘देश का अन्नदाता किसान अपनी रोज़ी रोटी बचाने की ख़ातिर, केन्द्र सरकार के तीन क़ानूनों को वापस लिए जाने की मांग करते हुए आज अनशन पर है। बता दें कि प्रदर्शनकारी किसान सोमवार को एक दिन की भूख हड़ताल पर रहे। किसानों ने सुबह 8 बजे से लेकर 5 बजे तक भूख हड़ताल की घोषणा की थी।

Seema Sharma

Advertising