केजरीवाल का दिल्लीवासियों को नए वर्ष का तोहफा, बढ़े पार्किंग शुल्क का वापस लिया आदेश

punjabkesari.in Monday, Dec 24, 2018 - 09:40 PM (IST)

दिल्लीः दिल्ली सरकार ने कारों पर एक बार लगने वाले पार्किंग शुल्कों और व्यावसायिक वाहनों के लिए वार्षिक शुल्कों को एक जनवरी 18 गुना बढ़ाने के अपने आदेश को वापस ले लिया है। दिल्ली परिवहन विभाग ने शुक्रवार को शहर के तीनों नगर निगमों द्वारा बढ़ोतरी की एक सिफारिश को मंजूरी दे दी। दिल्ली परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इसमें ‘अनियमितताओं’ के चलते अपने विभाग के पूर्व आदेश को सोमवार को वापस लेने का निर्देश दिया।

PunjabKesari

मंत्री ने अपने आदेश में कहा, ‘‘दक्षिण/उत्तर/पूर्वी दिल्ली नगर निगमों में पार्किंग शुल्कों में बढ़ोतरी के सिलसिले में उप लेखा नियंत्रक प्रदीप कुमार के 21 दिसंबर 2018 के हस्ताक्षर से परिवहन विभाग की ओर से जारी आदेश कई कारणों से अनियमितता प्रतीत हो रहा है।’’

— Kailash Gahlot (@kgahlot) December 24, 2018


गहलोत ने ट्वीट कर कहा, ‘‘परिवहन विभाग को दक्षिण/उत्तर/पूर्वी दिल्ली नगर निगमों में पाॢकंग शुल्क बढ़ाने के संबंध में 21.12.2018 तारीख के आदेश को वापस लेने के लिए कहा गया है। व्यावसायिक/ गैर व्यावसायिक वाहनों को तब तक बढ़ा हुआ पार्किंग शुल्क देने की जरूरत नहीं है जब तक इस मामले का नये सिरे से जांच नहीं कर लिया जाता है।’’

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि शुल्क में बढ़ोतरी का पूर्ववर्ती आदेश केन्द्रीय शहरी मामले की ओर से अधिसूचित नहीं किया गया था जिसका नगर निगमों पर प्रशासनिक नियंत्रण है। साथ ही दिल्ली सरकार के कानून विभाग से भी कोई राय नहीं मांगी गई थी। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News