जेतली मानहानि केस: वकील ने छोड़ा केजरीवाल का साथ

Friday, Feb 16, 2018 - 06:22 PM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेतली के आपराधिक मानहानि मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पैरवी कर रहे अधिवक्ता अनूप जार्ज चौधरी इस मुकदमे से हट गए हैं। चौधरी ने शुक्रवार को बताया कि वह अब केजरीवाल की तरफ से मुकदमें की पैरवी नहीं करेंगे।

अरुण जेतली ने केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी (आप) के छह नेताओं पर 10 करोड रुपए की मानहानि का मुकदमा दर्ज किया है। केजरीवाल ने वित्त मंत्री पर आरोप लगाए थे कि दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में जेतली के अध्यक्ष रहते वित्तीय गड़बडिय़ां हुई थी। इस मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय कई बार केजरीवाल की खिंचाई कर चुका है।

केजरीवाल ने मुकदमे के बारे में नहीं दी सही जानकारी
मुकदमे में केजरीवाल के अलावा आप नेता आशुतोष, कुमार विश्वास, संजय सिंह, राघव चड्ढा और दीपक वाजपेयी आरोपी हैं। चौधरी ने अपने को मुकदमे से अलग करने के संबंध में 15 फरवरी को एक पत्र लिखकर इसकी सूचना दी है। पत्र में लिखा है कि मुकदमे के बारे में सही जानकारी नहीं दी गई जिसकी वजह से 12 फरवरी को हुई सुनवाई के दौरान में उन्होंने अपमानित महसूस किया।

Advertising