मोदी सरकार पर केजरीवाल का हमला, लगाई ट्विटस की झड़ी

Thursday, May 26, 2016 - 05:59 PM (IST)

नई दिल्ली: भाजपा सरकार के दो साल पूरे होने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार को घेरने के लिए हमले किए। हमले उन्होंने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर किए। एक घंटे में आठ ट्वीट करके अरविंद केजरीवाल ने कभी भ्रष्टाचार और कभी विजय माल्या को लेकर ट्विट करते रहे। अपने एक ट्वीट में केजरीवाल ने लिखा कि मिस्टर पीएम आपने वादा किया था कि भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देश को देंगे लेकिन आपके काल में व्यापमं, ललित गेट, माल्या प्रकरण जैसे मामले सामने आए हैं।


एक ट्विट में केजरीवाल ने लिखा कि दलितों, अल्पसंख्यकों, विद्यार्थियों को निशाना बनाया जा रहा है और व्यापारी, उद्योगपति खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। इसके अलावा केजरीवाल ने ट्विट में लिखा कि पीएम मोदी आपने किसानों से वादा किया था कि उन्हें उनकी फसल की लागत का अधिक से अधिक लाभ पहुंचाएंगे लेकिन अभी भी देश में किसान खुदकुशी करने को मजबूर हैं। एक ट्विट में केजरीवाल पीएम नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए लिखते हैं कि आपने कहा था एनपीए घटाए जाएंगे लेकिन विजय माल्या जैसे डिफाल्टर को विदेश जाने की कैसे इजाजत दे दी गई।
 
Advertising