दिल्ली में राशन घोटाला: केजरीवाल ने फूड कमिश्नर को सस्पेंड करने का दिया आदेश

Wednesday, Nov 28, 2018 - 02:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राशन प्रणाली में कथित अनियमितता के बाद बुधवार को खाद्य आयुक्त को निलंबित करने का आदेश दिया। खाद्य मंत्री इमरान हुसैन ने यह जानकारी दी। 


हुसैन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि खाद्य आयुक्त को निलंबित करने का आदेश उप राज्यपाल को भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि कल रात वह नांगलोई में राशन की एक दुकान पर गए थे जहां गेहूं और चावल का भंडार नहीं था जबकि उनकी आपूर्ति की रसीदें थीं। करीब 152 क्विंटल गेहूं और 38 क्विंटल चावल वहां होना चाहिए था, जिसका वितरण दिसंबर में होना था। 


मंत्री ने कहा कि उन्हें ऐसा लगा कि इसमें कोई घपलेबाजी है और उन्होंने इसकी रिपोर्ट तुरंत मुख्यमंत्री को भेजी। इसके बाद केजरीवाल ने तत्काल प्रभाव से खाद्य आयुक्त को निलंबित करने का आदेश दिया। आदेश एलजी को भी भेज दिया गया है।

vasudha

Advertising