केजरीवाल ने मोदी के खिलाफ खोला मोर्चा, भाजपा ने दिया यह जवाब

Thursday, Jan 19, 2017 - 02:51 PM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की बेटी से जुड़े मामले में सीबीआई जांच से आम आदमी पार्टी में खलबली है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने तो ट्विटर पर भाजपा और पीएम मोदी के खिलाफ मोर्चा भी खोल दिया, लेकिन केजरीवाल की इस प्रतिक्रिया पर भाजपा ने जवाब देने में जऱा भी देर नहीं की। भाजपा के केंद्रीय मंत्री आरपी सिंह ने कहा कि केजरीवाल जिस तरह से सीबीआई जांच के नाम पर बौखला गए हैं, उसके लिए तो वो यही कहेंगे कि चोर मचाए शोर। क्योंकि केजरीवाल जब मर्जी सीबीआई पर भरोसा करते हैं और जब अपनी सहूलियत के हिसाब से देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी पर सवाल खड़े कर देते हैं।
 

आरपी सिंह के मुताबिक ‘टॉक टू एके’ प्रोग्राम में आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली के पैसे से पंजाब और गोवा में अपना प्रचार किया। इसके तो सारे सबूत हैं कि कैसे फेसबुक और यूट्यूब पर पंजाब और दूसरे राज्यों से लाइक पाने के लिए दिल्ली के लोगों के टैक्स की कमाई को उड़ाया गया। सत्येंद्र जैन की बेटी से जुड़े मामले में भी दिल्ली सरकार के दावे पर आरपी सिंह ने सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि 15 दिन रुकिए सीबीआई की जांच में सभी चीजें साफ हो जाएंगी और सत्येंद्र जैन के इस दावे की भी जांच हो जाएगी कि उनकी बेटी को दिल्ली सरकार से कोई पैसा नहीं दिया गया। 

 

Advertising