केजरीवाल ने मेयर से की मुलाकात, दोनों के बीच हुआ टकराव

Thursday, Jun 15, 2017 - 04:40 PM (IST)

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूर्वी दिल्ली की मेयर नीमा भगत से दिल्ली सचिवालय में मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच कई मुद्दों को लेकर विवाद भी हुआ। सूत्रों के मुताबिक केजरीवाल ने मेयर को बताया कि दिल्ली सरकार ने मौजूदा वित्त आयोग के तहत जारी किया जाने वाला फंड एमसीडी को पहले ही दे दिया है। मुख्यमंत्री ने मेयर से कहा कि पूर्वी दिल्ली से होर्डिंग और अवैध पार्किंग की समस्या को दूर किया जाना चाहिए। सीएम ने मेयर को सलाह दी कि अगर ऐसा किया गया तो ईस्ट एमसीडी का रेवेन्यू कई गुना बढ़ेगा।

केजरीवाल ने उठाए कई सवाल
उन्होंने कहा कि ईस्ट एमसीडी के पास आय का बड़ा स्रोत है, लेकिन भ्रष्टाचार के कारण इसकी वित्तीय स्थिति में बहुत गड़बड़ी है। केजरीवाल ने मेयर से सफाई कर्मचारी के वेतन पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि कर्मचारियों का वेतन क्यों नहीं दिया गया? दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है, जबकि तीनों एमसीडी पर बीजेपी का कब्जा है। ऐसे में दिल्ली के विकास कार्यों को लेकर दोनों के बीच अक्सर टकराव हुआ है। एमसीडी दिल्ली सरकार पर काम करने का आरोप लगाती है, तो वहीं आप के नेता एमसीडी पर फंड का इस्तेमाल न करने का आरोप लगाते रहते हैं।

Advertising