बिजली बिल को लेकर दिल्लीवासियों को गुमराह कर रहे हैं केजरीवाल: माकन

Thursday, Aug 29, 2019 - 09:24 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अजय माकन ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी सरकार राष्ट्रीय राजधानी में बिजली बिल की दर सबसे कम होने का दावा करके लोगों को गुमराह कर रही है।

माकन ने कहा कि दिल्ली में 2018-19 के दौरान बिजली की औसत दर देश के कई राज्यों के मुकाबले अधिक है। उन्होंने कहा, ‘‘2018-19 में दिल्ली में बिजली की औसत दर 8.45 रुपए प्रति यूनिट रही जबकि शीला दीक्षित के मुख्यमंत्री रहते हुए 2013-14 में 7.46 रुपए प्रति यूनिट थी। इसका मतलब कि बिजली की दर में पिछले पांच वर्षों में बढ़ोतरी हुई है।'' माकन ने यह भी दावा किया कि बिजली वितरण कंपनियों को पिछले पांच वर्षों में 9999.25 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि दी गई।

उन्होंने यह भी कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष में बिजली की औसत दर मध्य प्रदेश में 6.59 रुपए, पंजाब में 6.63 रुपए और राजस्थान में 7.04 रुपए रही जो दिल्ली के मुकाबले कम है। उधर, आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने माकन के दावों को खारिज करते हुए कहा, ‘‘बिजली की दर पर अजय माकन का बयान झूठ का पुलिंदा है। दिल्ली में केजरीवाल सरकार 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली दे रही है और अजय माकन एक यूनिट बिजली का दाम 8.45 रुपये बता रहे हैं।''

 

Pardeep

Advertising