केजरीवाल ने किया सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन, सिसोदिया बोले- तो मैं भी लगाता मोदी-मोदी के नारे

Monday, Nov 05, 2018 - 08:38 AM (IST)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में यमुना नदी पर नवनिर्मित सिग्नेचर ब्रिज का रविवार को उद्घाटन तनावपूर्ण माहौल में हुआ। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने यह कहते हुए भाजपा पर निशाना साधा कि देश को प्रगति के लिए मंदिर और प्रतिमाओं की नहीं, बल्कि पुल, स्कूल और अस्पतालों की जरूरत है। पुल के उद्घाटन से पहले काफी हंगामा हुआ। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी और बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने इस पुल के उद्घाटन कार्यक्रम में कथित रूप से आमंत्रित नहीं करने को लेकर प्रदर्शन किया। उनकी वहां कुछ आप कार्यकर्ताओं के साथ धक्का-मुक्की भी हुई।

केजरीवाल का भाजपा पर निशाना
केजरीवाल ने पुल का उद्घाटन करते हुए कहा कि चार दिन पहले 182 मीटर की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा का उद्घाटन किया गया था और आज 154 मीटर ऊंचे पुल का उद्घाटन किया जा रहा है। देश को इसका निर्णय करना है कि क्या उसे प्रतिमाओं और मंदिरों की जरूरत है या पुल, स्कूल और अस्पतालों की। उन्होंने कहा कि सिग्नेचर ब्रिज का विचार उन्हें देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि यदि नेहरू ने भेल और सेल जैसे संस्थानों की बजाए मंदिरों और प्रतिमाओं के निर्माण का चयन किया होता तो देश ने प्रगति नहीं की होती। यदि विज्ञान, प्रौद्योगिकी और अनुसंधान के ऊपर मंदिरों और मस्जिदों को तरजीह दी गई तो देश 15वीं सदी में पड़ा रहेगा। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी सरकार को पुल का निर्माण कार्य करने से रोकने के लिए अधिकारियों और इंजीनियरों को उनके खिलाफ सीबीआई छापों की धमकियां दी गई। केजरीवाल ने कहा कि सिग्नेचर ब्रिज इसलिए पूरा हुआ, क्योंकि दिल्ली में एक ईमानदार सरकार है।

तो मैं भी मोदी-मोदी का नारा लगाता: सिसोदिया
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी आरोप लगाया कि मोदी सरकार की ओर से इसके लिए बाधाएं खड़ी की गईं कि सिग्नेचर ब्रिज का काम दिल्ली में आप सरकार के कार्यकाल में पूरा नहीं हो। मनोज तिवारी के साथ वहां जमा हुए भाजपा समर्थकों की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि यदि मोदी सरकार ने इस पुल में एक इंच भी योगदान किया होता तो मैं काले झंडे दिखाने वालों की तरह मोदी-मोदी का नारा लगाता। उन्होंने तिवारी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि यदि उन्हें उद्घाटन कार्यक्रमों में जाने का इतना ही शौक है तो उन्हें रचनात्मक तरीके से काम करना चाहिए। सिसोदिया ने दावा किया कि आईटीओ पर स्काईवाक के उद्घाटन में दिल्ली सरकार से किसी को भी आमंत्रित नहीं किया गया था। उन्होंने कहा, "यह मोदी सरकार का नियम है कि दिल्ली में निर्वाचित सरकार के मुख्यमंत्री को किसी उद्घाटन कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया जाएगा। हमने जानबूझकर (तिवारी को) आमंत्रित नहीं किया।"  

उद्घाटन पर शीला दीक्षित को आमंत्रित करना चाहिए था: कांग्रेस  
सिग्नेचर ब्रिज के निर्माण का श्रेय लेने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) और भाजपा के बीच छिड़ी जुबानी जंग के बीच कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार को सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को आमंत्रित करना चाहिए था, क्योंकि वह इस परियोजना की असल वास्तुकार थीं। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार ने अपने चार साल के शासनकाल में एक भी परियोजना शुरू नहीं की और पिछली कांग्रेस सरकार की ओर से शुरू की गई परियोजनाओं का ही श्रेय ले रही है।

 

Seema Sharma

Advertising