केजरीवाल सरकार का नया एेलान- कर्मचारियों को सैलरी से मिलेंगे 10000 रुपए एडवांस

Wednesday, Nov 30, 2016 - 11:39 AM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी द्धारा नाेटबंदी का एेलान किए जाने के बाद से बैंको और एटीएम में लोगो की लंबी-लंबी कतारे देखी जा सकता है। एेसे में लाेगाें काे हाे रही परेशानी के चलते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने कर्मचारियों को 10000 रुपए कैश देने का एेलान किया है, जोकि बाद में नवबंर की सैलरी में एडजस्ट किया जा सकेगा। लेकिन इसका फायदा सिर्फ नॉन गजटेड कर्मचारियों के लिए ही है।

केजरीवाल सरकार ने कर्मचारियो को यह सुविधा इसलिए दी है ताकि दिल्ली सरकार के कर्मचारियों को बैंको के धक्के ना खाना पड़े। हालांकि, नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार भी लोगों की परेशानी काे दूर करने के लिए रोज रोज नए नए नियम ला रही है। लेकिन कैश की किल्लत काे दूर हाेने में अभी 

Advertising