दिल्ली में PDS कार्डधारकों को नवंबर तक फ्री राशन देगी केजरीवाल सरकार

Wednesday, Jul 08, 2020 - 08:52 AM (IST)

नेशनल डेस्कः केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में मुफ्त राशन देने का फैसला किया है। केजरीवाल सरकार अगले 5 महीनों तक यानि कि जुलाई से नवंबर 2020 तक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFS) के लाभार्थियों को मुफ्त राशन देगी। कोरोना के चलते हुई आर्थिक तंगी को देखते हुए लाभार्थियों को नवंबर तक मुफ्त राशन देने का फैसला लिया गया है।

दिल्ली सरकार में खाद्य मंत्री इमरान हुसैन ने एक समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को 8 जुलाई से राशन बांटने का निर्देश दिया है। दिल्ली में मौजूदा समय में पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (PDS) द्वारा 17.54 लाख से अधिक घरों में रहने वाले 71,40,938 लोगों को रियायती दरों पर राशन मुहैया कराया जाता है जिसमें 68,465 अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) वाले परिवार भी शामिल हैं। दिल्ली सरकार ने दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए हैं।

हर महीने 5 किलों राशन
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFS) से फायदा पाने वालों को हर महीने 5 किलो राशन दिया जाता है, इसमें 4 किलो गेहूं और 1 किलो चावल शामिल है। अंत्योदय अन्न योजना के तहत हर परिवार को 25 किलो गेहूं, 10 किलो चावल और 1 किलो चीनी मुहैया कराई जाती है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 2 रुपए प्रति किलो गेहूं और 3 रुपए प्रति किलो चावल रियायती दर पर प्रदान किया जाता है।

Seema Sharma

Advertising