एक्शन में CM केजरीवाल, सरकारी अस्पतालों में सरप्राइज विजिट शुरू

punjabkesari.in Saturday, May 27, 2017 - 11:28 AM (IST)

नई दिल्लीः मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पिछले एक हफ्ते में दिल्ली की समस्याओं को लेकर जिस तरह बैठकें और औचक निरीक्षण शुरू किए, उससे साफ है कि अब उनका पूरा फोकस दिल्ली पर है। सीएम ने दिल्ली सरकार के अस्पतालों में दवाइयों की कमी की समस्या को बेहद गंभीरता से लेते हुए सरप्राइज विजिट शुरू कर दी है। विजिट के साथ ही रिपोर्ट भी तलब की जा रही है। अगर किसी अस्पताल में कमी पाई जाती है, तो हफ्ते या 10 दिन के बाद वहां फिर से जाएंगे। केजरीवाल सारी स्थिति को खुद देख रहे हैं, जिससे यह बात साफ हाे जाती है कि वह अस्पतालों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे।

'मानसून से निपटने के लिए एक्शन प्लान तैयार'
केजरीवाल ने मानसून की तैयारियों और जलभराव की समस्या से निपटने के लिए एक्शन प्लान भी तैयार किया है। उन्होंने बीते गुरुवार को बाहरी दिल्ली के किसानों से मुलाकात की थी। पार्टी सूत्रों का कहना है कि ग्रामीण इलाकों में भी सीएम के दौरे जारी रहेंगे। इसके अलावा पब्लिक ट्रांसपोर्ट को लेकर भी मुख्यमंत्री ने नए ट्रांसपॉर्ट मिनिस्टर से कहा है कि ग्रामीण इलाकों में बसों की कमी दूर की जाए। नई बसें खरीदी जाएं और इसके लिए पैसे की कमी नहीं होने दी जाएगी। दरअसल, एमसीडी चुनाव के नतीजों के बाद केजरीवाल सरकार के काम पर काफी सवाल उठ रहे थे, जिसके बाद सरकार एक्शन माेड में नजर अा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News