केजरीवाल ने शर्मिला की पार्टी को चंदे के रूप में दिए 50 हजार रुपए

Sunday, Feb 19, 2017 - 09:27 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सामाजिक कार्यकर्त्ता इरोम शर्मिला की पार्टी को चंदे के तौर पर 50,000 रुपए दिए। इरोम मणिपुर से चुनाव लड़ रही हैं। धन और कार्यकर्त्ताओं की कमी से जूझ रही इरोम शर्मिला की पार्टी पीपुल्स रीसर्जन्स एंड जस्टिस एलायंस (पीआरजेए) ऑनलाइन चंदा एकत्र करने और लोगों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। केजरीवाल ने बताया कि वह इरोम शर्मिला को चंदा के रूप में 50,000 रुपए दे रहे हैं और ट्विटर पर लिंक साझा करने के दौरान लोगों से उनकी मदद करने की भी अपील की। इरोम शर्मिला काफी लंबे समय तक मणिपुर में अनशन पर रहीं और पहली बार उन्होंने राजनीति में उतरने का मन बनाया।

चुनाव लड़ने के लिए आर्थिक तंगी इरोम शर्मिला के लिए बेहद मुश्किल साबित हो रही थीं। बता दें कि मणिपुर की मानवाधिकार कार्यकर्त्ता इरोम शर्मिला की पार्टी पीपुल्स रिसर्जेंस एंड जस्टिस एलायंस (पीआरजेए) निधि और श्रमशक्ति की कमी से जूझने के बाद अब धन जुटाने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से चंदे के लिए धन जमा कर रही है और लोगों तक पहुंचने के लिए साइकिल पर प्रचार कर रही है।

Advertising