केजरीवाल के पास नहीं दिल्ली की जनता के लिए समय: विजेन्द्र गुप्ता

Saturday, Aug 12, 2017 - 06:43 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेन्द्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाया कि उनका राजधानी के लोगों की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है और इसका नवीनतम उदाहरण चार दिन के विधानसभा में एक दिन भी उपस्थित नहीं रहना है।  दिल्ली विधानसभा के कल समाप्त हुए 4 दिन के सत्र के पश्चात आज संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए गुप्ता ने कहा कि सरकारी रवैये की वजह से यह सत्र जनता के लिए किसी भी तरह से लाभदायक नहीं रहा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल देश में एक मात्र वह ऐसे मुख्यमंत्री है जिनके पास न तो कोई मंत्रालय है और न ही वे सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेते हैं।

गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी(आप) की सरकार ने अपनी नाकामियों का ठीकरा उपराज्यपाल पर फोडऩे का प्रयास किया। सरकार प्रचंड बहुमत के बल पर विपक्ष की आवाज को दबाती रही है और उसे अपनी बात कहने का अवसर नहीं दिया जाता है। विपक्ष द्वारा जनहित के उठाए गए किसी मामले पर चर्चा नहीं हुई। उसका कोई ध्यानाकर्षण प्रस्ताव मंजूर नहीं किया गया और ना ही किसी जनहित के मामले में अल्पकालिक चर्चा हुई। विपक्ष के नेता ने कहा कि प्रचंड बहुमत के बूते सत्तारूढ़ दल के विधायकों ने विपक्ष के सदस्यों का मजाक उड़ाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी। विपक्ष के सदस्यों को अपमानित और गाली-गलौज की गई। सत्ता पक्ष के सदस्यों ने सदन के भीतर ही अपशदों का इस्तेमाल किया। 

Advertising