ऑफ द रिकॉर्डः केजरीवाल विपक्षी दलों की बैठक में हुए शामिल

Friday, Dec 14, 2018 - 08:25 AM (IST)

नेशनल डेस्कः आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी-21 बैठक में काफी उत्साहित दिखाई दिए। यह पहली बार है कि केजरीवाल को विपक्षी दलों की बैठक में आमंत्रित किया गया। अब यह चर्चा है कि वह ममता बनर्जी के साथ हाल में दाखिल हुए। ममता विपक्षी गुट में ‘आप’ के प्रवेश के लिए संर्घषरत हैं।

चंद्रबाबू नायडू ने राहुल गांधी को भी इस बात के लिए राजी किया कि ‘आप’ को अछूत न बनाया जाए। अगर मोदी को 2019 में पराजित करना है तो ‘आप’ को स्वीकार करना होगा। दिल्ली कांग्रेस नेतृत्व केजरीवाल के साथ किसी तरह की वार्ता का विरोध करता है।

वह चाहता है कि ‘आप’ जी-21 में शामिल हो सकती है मगर उसके साथ कोई चुनावी सूझबूझ नहीं होनी चाहिए। भीतरी सूत्रों का कहना है कि वह दिन दूर नहीं जब ‘आप’ और कांग्रेस को सीटों की सांझेदारी पर सहमति जतानी होगी। यह बड़ा कारण है कि केजरीवाल ने बैठक में कहा, ‘‘मैं एकता के विचार के साथ हूं और मैं आपके साथ हूं।’’

Seema Sharma

Advertising