केजरीवाल सरकार का ऐलान- कोरोना से शहीद कर्मचारियों के परिजनों को देंगे 1-1 करोड़

Wednesday, Apr 01, 2020 - 03:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना से लड़ने वालों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बुधवार को कहा कि कोरोना से लड़ते किसी की जान गई तो उनके परिवार को 1-1 करोड़ की मदद देंगे। 

केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर आज सैनिकों की तरह देश की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोरोना के मरीजों का इलाज करते हुए किसी भी डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी या चिकित्साकर्मी की मौत होती है तो दिल्ली सरकार उसके परिवार को 1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि देगी। 

सीएम ने जब आप काम कर रहे हैं तो आपके परिवार वालों की भी रक्षा करना और उनकी जरूरतों को पूरा करना मेरी जिम्मेदारी है। अगर कहीं किसी परिवार को किसी चीज की जरूरत हो तुरंत बताइए आपके परिवार की सारी जरूरतों को हम लोग पूरा करेंगे। 

केजरीवाल ने कहा कि आप लोग इसी तरह से सेवा करते रहिए और हम सब लोगों को मिलकर इस बीमारी को हराना है और मैं मानता हूं कि अगर सभी लोग इकट्ठे हो जाएं तो ऐसी कोई चीज नहीं है जिसको हम लोग मिलकर हरा नहीं सकते. आज से दिल्ली के 37 हजार रजिस्टर्ड मजदूरों के खाते में पांच-पांच हजार रुपये ट्रांसफर भी करेगी।

vasudha

Advertising